LOVE SHAYARI IN HINDI
बोलो तुम इतने अच्छे क्यों हुए
जो मुझे किछ ले जाये
कहूँ कैसे एक पल भी ,
तुम से अब दुर्र रहा न जाये । ।
एक मीठी सी एहसास हो तुम
बहुत जयदा खास हो तुम
ऐ खुदा तुम इतनी अच्छी हो
की सब से लाजवाब हो तुम।।
आप इसे भी पढ़ सकते हो : NEW LOVE SHAYARI || LOVE SHAYARI IN HINDI || LOVE QUETOS .
लगने लगा है आज कल सब कुछ सुहाणा ,
जब से हुआ है तुमसे बात मेरे जाने जाना ,
जिस जगह तुम न हो अब सब कुछ लगे फीका फीका
चुप के से कब बनगए तुम मेरे डिल की आएना।।
LOVE QUETOS FOR GF 2021
कब आके मुझ को मुझ से ही चुरा लिए
दिल खोगया अब हम ,हम में नहीं है तेरे लिए।।
कागज पे लिखने से डरता हूँ
कहीं उड़ न जाये
तुम्हे खोने से डरता हूँ
कहीं मेरी धड़कन न रुक जाये । ।
आप इसे भी पढ़ सकते हो : New Hindi love SAD STATUS, Sad Status , LOVE STATUS
मुह भरे है तेरी हातो की खुशबू लुडू से
तुम मेरे लिए हर खुशी की जादू परी जैसे । ।
मुझे तुम्हे बहुत कुछ है बताना
तुम कभी मुझसे यूँ न रूठना
भरोसा रखना मेरे उप्पर
तुम्हारे लिए हाजिर हूँ पूरा दिल खोलकर । ।
LOVE SAD STATUS IN HINDI
प्यार तुमसे था और अब भी है
बस कुछ अहेमियत बदल गयी है।।
मुझे थोड़ा प्यार से बात करना नहीं आता,
प्यार अगर दिल से हो तोह
जितनी दुरी हो पता नहीं लगता । ।
ATTITUE SHAYARI ON LOVE
प्यार कोई खेल नहीं है
पर इसको आज कल लोग ज्यादा खेलते है । ।
अब तुम्हे देखने के लिए अलार्म लगाना पड़ रहा है
कब क्या जाने मै अगर सो जाऊं तोह क्या तुम रूठ जाओगे ना । ।
लड़ना पर मुझसे कभी न रूठना
हर वक़्त साथ रहना कभी दूर न जाना । ।
प्यार तुमसे है कलर बॉक्स से नहीं है । ।
बात तुमसे काम होरही है
दुरी क्यों नहीं मिट रही है
आस लगाये बैठे है तुम्हारे लिए ,
फिर से कब मिलेंगे सब दिन के लिए । ।
मैं मर जाऊं भी तुझसे अलग ही न हो पाउँगा
कसम रब की तुझे हर जन्म
के साथी बनाने के लिए अर्ज़ करूँगा । ।
बस कमबक है एक मिनट भी घंटो जैसे लगने लगे है
सनम तेरी प्यार चाह में हम मर मिटत ने लगे है । ।
0 Comments