ATTITUDE STATUS ऐटिटूड स्टेटस हिंदी
आशा करते है आप सब को पसंद आएगी ए ऐटिटूड स्टेटस हिंदी,पूरी तरह चेस्टा करते है आप सब को पसंद आजाये , तोह शेयर करना न भूले अगर पसंद आया है तोह।
तुम्हे अगर इतना ही घमंड है न
एक बार हॉस्पिटल जाके घूम के आ जाओ
शकल से नहीं
तुम मुझे अपनी दिल से प्यार करो
नहीं तोह अपनी प्यार किसी साबुन से करो
दुश्मनी भी दिल से करते है हम
और प्यार की बात करते हो तुम।
आप इसे भी पढ़ सकते हो : TOP ATTITUDE STATUS-SHAYARI for Whats app,Facebook.
पर तुमने क्या कहा की मरजा
आपकी दुआ कबूल हुई
मरे हम नहीं ,लो तुम मर गए मेरे दिल से.
तुम सही कहे थी की हमे प्यार नहीं था
दरसल हम नहीं ओह्ह तुम थे
तुम्हारा जैसे मीठा जेहेर तोह नहीं।
प्यार करो,टाइम बर्बाद करो
धोके खाने के बाद खुद ही मरो
सही टाइम पे सही चीज़ करो
नहीं तोह खुद ही मरो
आप इसे भी पढ़ सकते हो : लेटेस्ट बेस्ट ऐटिटूड शायरी फॉर बॉयज एंड गर्ल्स
क्या क्या सुना नहीं में
तुम को प्यार हुआ है
कितने नंबर का प्यार हुआ है
जो तुम को फिरसे प्यार हुआ है
घंटी अगर मन में बजी है
तोह उसको शांत करलो
नहीं तोह कोई बजा के चला जायेगा
बेवफा सही तुम अछि बेवफ़ाई करो
क्या ऐसे छोटे बच्चे के
तरह आज इधर कल उधर
आप इसे बभी पढ़ सकते हो : बेस्ट व्हाट्सप्प लव स्टेटस इन हिंदी
धोका देना अगर एक महान कार्य होता
अब तक तुम्हे कितने मेडल मिल्चुके होते
चुप हूँ इसीलिए नहीं की
मेरा भूल है ,बल्कि तेरे लिए
गलत फायदा न उठा
क्यूंकि ताली एक हाथ से नहीं बजती है
तुम पढ़ी लिखी हो ,हम गवार है
तुम पटाखा हो सकती हो ,
पर हम तोह पूरा जेहेर है।
बात जब आपकी इज़्ज़त पे आ जाये न
तब कोई प्यार बड़ा नहीं होता है '
मै बेईमान हूँ
सही कहा अपने
तोह फिर बेईमान के साथ बेईमानी कर रहे थे क्या
प्यार है और रहेगा
नफरत है और भी रहेगा
लड़की की इज्जत भी करना आता है
और उस से कैसे बात करना भी आता है
कुछ मजबूरी है नहीं तोह तुम्हे भी समझाना आता है।
जब तुम्हे कोई अपनी काम की हिसाब देने लगे
तोह मेरे भाई सही होगा तुम चुप चाप निकल जाओ .
क्यूंकि समय से बड़ा कोई नहीं
इज्जत से बढ़ कर कोई चीज़ नहीं .
व्हात्सप्प की दुनिया में तुम मस्त हो
हम अपनी जगहे स्वस्त है
ऐसी ही कोई एक बकरा ढूँढो
जो आपके लिए जबरदस्त है .
निब्बा निब्बी बल्ला प्यार हमे आता नहीं
डायरेक्ट बोलते है हमे कोई समझता नहीं.
0 Comments